Poetry Tadka

Bollywood Songs

Published hindi songs हिन्दी गाना in hindi fonts hope you guys like these post

हिन्दी गाना | Bollywood Songs @poetrytadka

Kuda Aap Ko Nazro Bad Se Bchaae

खुदा आपको नजरे बद से बचाए 

कही दोस्तों की नज़र न लग जाए 

सलामत रहे ये सराबी निगाहे 

कही दोस्तों की नज़र न लग जाए 

मोहब्ब्बत के दिन है मोहब्बत के राते 

लबो पे है हरदम मोहब्ब्बत की बाते

बड़ी खुबसूरत लगे जिन्दगानी

तेरे नाम कर दी है मैंने जवानी 

क्यालो में भी ना कोई खुशबू  चुराए 

कही दोस्तों की नज़र न लग जाए 

मै कैसे बताऊ तुम्हे अपनी मुश्किल 

कोई तुम को देखे तो धडके मेरा दिल 

कलेजे से तुम को लगा के रखूंगी 

तुझे धडकनों में बसा के रखूँगी

मै बैठा हूँ पलकों में तुम को छुपाए 

कही दोस्तों की नज़र न लग जाए

kuda aap ko nazro bad se bchaae

Tujhe Yaad Na Meri Aaye

रब्बा मेरे इश्क़ किसी को

ऐसे ना तडपाये... होय

दिल की बात रहे इस दिल में

होठों तक ना आए

 

तुझे याद ना मेरी आई

किसी से अब क्या कहना

दिल रोया की अँख भर आई

किसी से अब क्या कहना

 

तुझे हर खुशी दे दी

लबों की हँसी दे दी

जुल्फों की घटा लहराई

पैगाम वफ़ा के लाई

तूने अच्छी प्रीत निभाई

किसी से अब क्या कहना...

 

वो चाँद मेरे घर-आँगन

अब तो आएगा

तेरे सूने इस आँचल को

वो भर जाएगा

तेरी कर दी गोद भराई

किसी से अब क्या कहना...

 

ख़ता हो गयी मुझसे

कहा कुछ नहीं तुमसे

इकरार जो तुम कर पाते

तो दूर कभी ना जाते

कोई समझे ना प्रीत पराई

किसी से अब क्या कहना..

tujhe yaad na meri aaye

Dil Ka Karar Kho Gaya

तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास

पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास

 

पहली पहली बार बलिये

दिल गया हार बलिये

रब्बा मैनूं प्यार हो गया

हाय दिल का करार खो गया

पहली पहली बार बलिये

दिल गई हार बलिये

रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया 

 

बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां

प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां

करके ऐतबार बलिये, दिल गया हार बलिये

रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया 

 

तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया

फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया

तुझपे जां निसार बलिये, दिल गई हार बलिये

रब्बा मैनूं प्यार... हो गया हाए दिल का करार खो गया 

dil ka karar kho gaya

Kiya Tune Kya Eshara

छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा

तू जो कहे जीवनभर तेरे लिए मैं गाऊँ 

गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ

मेरे गीतों में तुझे ढूंढ़े जग सारा

आजा तेरा आँचल ये प्यार से मैं भर दूँ 

खुशियाँ जहां भर की तुझको नजर कर दूँ 

तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा

गीतकार : अंजान

गायक : किशोर कुमार,

संगीतकार : राजेश रोशन,

चित्रपट : याराना (१९८१)

kiya tune kya eshara

Wo Pahli Mulaqat

रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात

याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात

भीगे तन मन पड़े रस की फुहार

प्यार का सन्देसा लायी बरखा बहार 

मैं ना बोलूँ, मैं ना बोलूँ आँखें करें अँखियों से बात

रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात

सुनके मतवाले काले बादलों का शोर

रूम झूम घूम घूम नाचे मन का मोर

सपनों का साथी चल रहा मेरे साथ

रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात

जब मिलते हो तुम तो छूटें दिल के तार

मिलने को तुम से मैं क्यों था बेक़रार 

रह जाती है, रह जाती है क्यों होठों तक आके दिल की बात

रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात

याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात

रिम झिम के तराने लेके आयी बरसात

गीतकार : शैलेन्द्र

गायक : गीता दत्त - मोहम्मद रफी

संगीतकार : सचिनदेव बर्मन

wo pahli mulaqat