Beautiful Shayari
Shayari On Beautiful Face

Shayari On Beauty In Hindi
मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है भूल जाऊं कैसे मैं तुझे तू मुझे हर जगह नजर आती है
बड़ी खुबसूरत हो तुम देख कर फ़िदा हो उठे ऐसी सूरत हो तुम

Zindagi Bahut Khubsurat Ho Jaati Hai
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत हो जाती है जब साथ देने वाला धोकेबाज न हो
सादगी ही लड़कियों की जब श्रृंगार बन जाएगी उस दिन आइने की सचमुच हार हो जाएगी

Aansu Bahane Se Koi Apna Nahi Hota
आँसू बहाने से कोई अपना नहीं होता जो दिल से प्यार करते है वो रोने ही नहीं देते।
माना कि सादगी का दौर नहीं मगर सादगी से अच्छा कुछ और नहीं

Beautiful Shayari In English
जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो और झगड़ो में बर्बाद ना करे।
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक्त दुनिया जब कोई अपना कहता है तुम याद आ रहे हो।

Aaj Maine Beautiful Shayari
आज लफ्ज़ो को मैंने शाम को पीने पे बुलाया है बन गयी बात अगर तो ग़ज़ल भी हो सकती है।

Apne Gale Se Lagti Hai
जब अँग्रेज़ी मुझे झटक कर चली जाती है हिन्दी उठाके ऊपर अपने गले से लगाती है।

Apna KaamPura Kar Diya
हमारी ज़िदगी को अधुरा कर दिया ऐ मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया।

Intezaar Karte Hai
लफ्ज़ ख़त्म हो गए अब इस रात के
चलो सुबह होने का इंतज़ार करते हैं

Aadat Nahi Hai
आदत नही है मुझे कुछ भी छीन लेने की
जो मिला नही प्यार से पाने की कोशिश ही छोड़ दी।

Rulane Ke Baad
पूछ रहे हैं वो मेरा हाल जी भर रुलाने के बाद
के बहारें आयीं भी तो कब? दरख़्त जल जाने के बाद

Dil Se Apnaya
दिल से अपनाया न उसनेग़ैर भी समझा नहीं
ये भी एक रिश्ता हैजिसमें कोई भी रिश्ता नहीं

Aaj Kal
आजकल नाराज़ है जरा मेरा मन मुझसे
वरना ज़माने से गिला तो ना कल था ना अब है

Lagta Hai
लगता है मेरी नींद का किसी के साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है
