खुशनसीब हैं वो जो दिल मे किसी को जगह देते हैं.
बेचैनी सहकर भी दूसरों को हंसना सिखा देते हैं.
दुनियावाले लाख चाहें बदनाम उन्हें कर लें.
मगर वो अपनी सादगी से हर दिल में जगह बना लेतें हैं...
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते है
फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का
जो इंसान बहुत ज्यादा झगड़ने के बावजूद
भी आपको मनाने की कला रखता है
तो समझलो की वो आपसे बेहिसाब
मोहब्बत करता है
असफलता जीवन का एक हिस्सा है
और फिर से परयास करने से ही
सफलता मिलती है
हम लाइफ में ज़रूर तरक्की करेंगे
अगर हम उन नसीहतों पे चलें
जो हम दूसरों को देते हैं
इस तरह न कमाओं कि पाप हो जाए
इस तरह न खर्च करो कि कर्ज हो जाए
इस तरह न खाओ कि मर्ज हो जाए
इस तरह न बोलो कि क्लेश हो जाए
इस तरह न चलो कि देर हो जाए
इस तरह न सोचो कि चिंता हो जाए
मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है
की इंसान को कोई चीज़ नहीं हरा
सकती जब तक वो खुद न हार मानले
तुम्हारी औलाद वो नहीं दे सकेगी
जो तुम कहते हो बल के
वो दे सकेगी जो तुम खुद करे हो