Afsos Shayari
Pachtawa Shayari Hindi
एक ही गिला मुझको,
वो क्यों न मिला मुझको.
Ek hee gila mujhko,
wo kyon na mila mujhko.
अजीब दस्तूर है दुनिया का,
करे कोई भरे कोई
Ajab dastoor hai duniyan ka,
kare koi bhare koi.
ये दिल दिल नहीं साहब,
अधूरी हसरतों का यतीम खाना है.
Ye dil dil nahin sahab,
adhoori hasraton ka yateem khana hai.

Regret Shayari
हमे बीते समय के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए । विवेकवान व्यक्ति केवल वर्तमान में जीते हैं।

Mujhe Kuchh Afsos Nahin
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था

Afsos Ki Shayari
मैं फना हो गया अफसोस वो बदला भी नहीं
मेरी चाहतों से भी सच्ची रही नफरत उसकी
2 Line Afsos Shayari
अफ़सोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर
तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया
Afsos Hota Hai Shayari
मत रहो दूर हमसे इतना की अपने फैसले पर अफसोस हो जाये
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी की आप हमसे लिपटकर रोये और हम ख़ामोश हो जाये
Afsos Shayari Facebook
गम नही कि तुम बेवफा निकली
मगर अफ़सोस इस बात का है
वो सब लोग सच निकले
जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा था
Tumhe Afsos Hoga
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना
अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा
