Chahat Shayari
hmari adhuri khani
सोचने लगा हूँ की बना लू अपनी एक ⇨कहानी !
पर डर लगता हैं की कही रह न जाए हमारी अधूरी कहानी !!
पर डर लगता हैं की कही रह न जाए हमारी अधूरी कहानी !!
mushkan ki taqat
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा” दे तो !
जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं ये है मुस्कान की ताकत !!
जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं ये है मुस्कान की ताकत !!
tum batao
दुनिया का सबसे कठिन सवाल होता है और बताओ !
और उससे भी कठिन सवाल उसका जवाब होता है !
सब बढ़िया...तुम बताओ !!
और उससे भी कठिन सवाल उसका जवाब होता है !
सब बढ़िया...तुम बताओ !!
khi aur chale ja
नज़र -ए-बाद से बचना है तो कही और चले जा !
मैं तुझे देखता हूँ तो पलके झपकती ही नहीं !!
मैं तुझे देखता हूँ तो पलके झपकती ही नहीं !!
tsalli ho jaaegi
तसल्ली सी ज़रा हो जायेगी फक़्त इतना ही बता दो !
क्या तुम्हे भी हिचकियाँ आती हैं जब हम याद करते है !!
क्या तुम्हे भी हिचकियाँ आती हैं जब हम याद करते है !!