Poetrytadka.com

Nazar Shayari

tum naa lga pao ge andaz

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का !

तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम होने के बाद !!

Kal Raat

कल रात मैने अपने सारे गम मेरे कमरे की दिवारो पर लिख ङाले

फिर यूँ हूआ पूरी रात दिवारे रोती रही और हम सोते रहे

Dard Shayari In Hindi

Naya dard Hindi shayari

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है

नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है !!

Hindi shayari toota dil

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !

जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !

दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !

जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!

Kanch ka khilona

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!

Nazar Shayari
New Next