आज बहुत दुःख हो रहा है हाल-ए-जिंदगी पर !
काश .मैंने भी हद में रह कर मोहब्बत की होती !!
जिंदगी में कभी ऐसा मोड़ आएगा सोचा ना था !
जिसके लिए जीती हूँ वो छोड़ जाएगा सोचा ना था !
सच्ची मोहब्बत की थी मैंने कोई खिलवाड़ नहीं था !
बदले में वो रिश्ता तोड़ जाएगा सोचा ना था !!