Nazar Shayari
dard bhari shayari hindi me
निगाहों पे निगाहों के पहरे होते हैं !
इन निगाहों के घाव भी गहरे होते हैं !
न जाने क्यों कोसते है लोग दीवानों को !
बर्बाद करने बाले तो हसीन चेहरे होते हैं !

dard me Sabar ka Intezaam kar lena
दर्द में सब्र का इंतज़ाम कर लेना !
कोहरे में धूप को सलाम कर लेना !
रात में चाँद के भरोसे न रहना !
शाम को दीये का इंतज़ाम कर लेना !!
usko bhi kho diya
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी !
उसको भी खो दिया मैँने.जिसे पाया था ख़्वाब मेँ !!

milne ki fursat
मैनै मूह को कफन मै छूपा जब लिया !
तब उन्हे मूझसे मिलने की फूरसत मिली !
हाल ऐ दिल मेरा पूछनै जब वो घर से चलै !
रास्ते मे उसे सावरिया की मईत मिली !!
hum dono
अजीब तरह से नाकाम रहे हम दोनों !
तू मुझे चाह ना सकी,,मैं तुझे भुला ना सका !!