Nazar Shayari
kuch matlab ke liye
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है
raat kya dhali
रात क्या ढली सितारे चले गए
गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए
जीत सकते थे हम भी इश्क़ की बाज़ी
पर उनको जिताने की धुन में हम हारे चले गए
hum tum se door ho jaaenge
एक दिन हम तुम से दूर हो जायेंगे
अंधेरी गलियों में यूं ही खो जायेंगे
आज हमारी फिक्र नहीं है आपको
कल से हम भी बेफिक्र हो जायेंगे
Dard kitna khush naseeb hai
दर्द कितना खुशनसीब है
जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है
जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है.
Zindagi ka dard
जिंदगी इतना दर्द नहीं देती
की मरने को जी चाहे,
बस लोग इतना दर्द देते है की
जीने को मन नहीं करता !😊
सही कहा न दोस्तों😢