4 Line Shayari
hum kha aapko baar baar milenge
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें !
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें !
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना !
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें !
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना !
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!
hum phool bankar teri raho pe bikhar jaaenge
वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे !
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से !
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे !!
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे !
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से !
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे !!
shor ki es bhid me
शोर की इस भीड़ में ख़ामोश तन्हाई-सी तुम !
ज़िन्दगी है धूप, तो मदमस्त पुरवाई-सी तुम !
लाओ वो तस्वीर जिसमें प्यार से बैठे हैं हम !
मैं हूं कुछ सहमा हुआ-सा, और शरमाई-सी तुम !!
ज़िन्दगी है धूप, तो मदमस्त पुरवाई-सी तुम !
लाओ वो तस्वीर जिसमें प्यार से बैठे हैं हम !
मैं हूं कुछ सहमा हुआ-सा, और शरमाई-सी तुम !!
ek pal me zingagi bhar ki udasi de gaae
एक पल में ज़िन्दगी भर की उदासी दे गया !
वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया !
नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास !
ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया !!
वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया !
नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास !
ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया !!
bda mushkil hota hai
कोई आँखों आँखों में बात कर लेता है !
कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है !
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना !
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है !!
कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है !
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना !
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है !!