Two Line Shayari
huae badnam mgar
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम !
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम !!
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम !!
to samajh lena
जब तेरे लम्हे न गुज़रें मेरे बिन तो समझ लेना !
टूटकर चाहा था किसी ने इस नफरत भरे जहाँ में !!
टूटकर चाहा था किसी ने इस नफरत भरे जहाँ में !!
naa jane unka waqt
ना जाने उनका वक्त आज कहाँ गुजरता है !
जिनके लिए वक्त से भी ज्यादा कीमती थे हम !!
जिनके लिए वक्त से भी ज्यादा कीमती थे हम !!
aap bhi sje rahna
उदास चेहरे कोई भी नहीं पढ़ा करता !
नुमाइशों की तरह आप भी सजे रहना !!
नुमाइशों की तरह आप भी सजे रहना !!
ye aur bat hai
ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना !
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे !!
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे !!