Two Line Shayari
abhi ummid baki hai
अभी उम्मीद बाकी है कि वो बिछडा हुआ साथी !
किसी भी मोड पर मिल कर हैरान कर देंगा !!
किसी भी मोड पर मिल कर हैरान कर देंगा !!
ye tazurba huaa
ये तजुर्बा भी हुआ है, बुझे चिरागो से !
के हर अंधेरा हमे देखना सिखाता है !!
के हर अंधेरा हमे देखना सिखाता है !!
hairan tum naa hona
हैरान तुम ना होना उस के फैसले पर !
कब उस ने कहा था के धोखा नहीं देंगा !!
कब उस ने कहा था के धोखा नहीं देंगा !!
chota sa ek mzar
युं मेरे साथ दफन दिले बेकरार हो !
छोटा सा एक मजार के अंदर मजार हो!!
छोटा सा एक मजार के अंदर मजार हो!!
fikr bhut karti hai
आज यकीन हो गया 'साहब', हमको उनकी वफाओं का !
वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती , फिक्र बहुत करती है !!
वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती , फिक्र बहुत करती है !!