Two Line Shayari
kaam aasan bhi humse
भुल जाना उसे मुश्कील तो नहीं है लेकिन !
काम आसान भी हम से कहां होते है !!
काम आसान भी हम से कहां होते है !!
hme pta hai
हमें पता है.तुम. कहीं और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!
jo duhai nahi deta
मैं जुर्म-ए-ख़मोशी की सफ़ाई नहीं देता !
ज़ालिम उसे कहिए जो दुहाई नहीं देता !!
ज़ालिम उसे कहिए जो दुहाई नहीं देता !!
uski yado me
खुदा जाने कशीश कैसी है, उस की यादों में !
मै जरा जिक्र छेडुं तो हवांए रक्स करती है !!
मै जरा जिक्र छेडुं तो हवांए रक्स करती है !!
is shar me andaz azab hai
इस शहर के अंदाज अजब देखे है यारों !
गुंगो से कहा जाता है, बहरों को पुकारो !!
गुंगो से कहा जाता है, बहरों को पुकारो !!