एक अरसे से खुद को कही खो चला था मैं....!!
अगर आपको सच में खुद से प्यार है तो,
बुरे काम और बुरे लोगों कि संगति से
हमेशा बचकर रहिए।
खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें।
थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को खुश रखना सीख लिया।
"तुम जितना अपने आप से प्यार करोगे,
लोग उतना ही तुमसे प्यार करेंगे।"