वो सीने में अपने, मेरा चेहरा छुपाना ! गले से लगाना, लगाकर हटाना ! वो गालों पर मेरे लबों को छुआना I वो शरमाकर हथेली से चेहरा छुपाना I नहीं भूल सकता हूँ, है मेरी ग़ज़ल वो ! वो भोला सा, प्यारा सा चेहरा सयाना !!
हिन्दी शायरी
from : Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ