तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो।
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में ही प्यार बढ़ा देती है.
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा क्योंकि
तेरी इसी मुस्कान मे मेरी जान बसी है..