जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
चार नैनों में से जब दो नैन हल्की सी मुस्कान के साथ झुक जाए, तो उसे मोहब्बत कहते हैं ।
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे निगाहों मे अपनी समा लो मुझे आज हिम्मत कर के कहता हूँ मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे
from : Love Quotes in Hindi