वो ही साफ न हो तो चमकता “चेहरा” किस काम का.
कुछ चीजों को ज्यादा देर
स्टेंड बाई-मोड़ पर छोड़ देने पर
वो आफ हो जाती है
रिश्ते उसमे सबसे पहले आते है
सबंधो को निभाने के लिए समय निकालिये वरना
जब आपके पास समय होगा तब तक सबंध ही न बचे.
मदद करने के लिए सिर्फ ही धन की जरुरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है.