अगर रो के भूल जाती यादें तो हंस के कोई गम न छुपता
हैं न मेरे ख़्वाब ख़ूबसूरत, खुद को भी देखा तेरी बाँहों में देखा.
एक नाम एक ज़िक्र, एक तुम एक तुम्हारी फ़िक्र बस यही तो है इश्क़ मेरा ज़िन्दगी मेरी.
from : Love Status