क्योंकि मौत कभी बताकर नही आती,
ओर मौका ज़िन्दगी देती है मौत नही !
ऐ मेरे रब
जो जिंदगी गुजर गई
उस पर तेरा शुक्र अदा करते हैं
जो जिंदगी बाकी रह गई
उस पर तेरी रहमत के तलबगार हैं!
ऐ मेरे रब हम सब पर
अपनी रहमत के दरवाजे खोल दे !!
आमीन
मुश्किल वक़्त में हमेशा दुआ करो
क्योंकि जहाँ इंसान का हौसला खत्म हो जाता है
वहाँ से अल्लाह की रहमत शुरू होती है ...