पाया भी नहीं जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते.
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत है
कैसे भूले वो उसका तर्ज़ मोहब्बत,
वो उसका गुस्से में मुझे आप कहना.
जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तलब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा.